संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 | samvida Shikshak vacancy latest news
अगर आप भी संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें ।
जैसा कि आप जानते हैं। मध्यप्रदेश में सभी वर्गों को मिलाकर लगभग 40000 शिक्षकों की पोस्ट खाली हैं। और संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के बारे में बहुत पहले से कहा भी जा रहा है कि, की ये परीक्षा बहुत जल्द कराई जाएगी । परन्तु इस परीक्षा के बारे में कोई भी स्पष्ट बात नही कही गई है। जिससे ये समझ जा सके कि, परीक्षा कब तक कराई जाएगी। इसका इंतजार काफी लंबे समय से कई बेरोजगार कर रहे हैं जिन्होंने D.ED / B.Ed किया हुआ है। और इस वर्ष भी इस परीक्षा का हो पाना संभव नही लगा रहा है।
इस इमेज को देखिए
![]() |
| Vyapam ( professional examination board ) द्वारा 2018 की upcoming vacancy / job / exam |
ऊपर दिए गए इस इमेज में व्यापम द्वारा इस वर्ष आयोजित कराए जाने वाले Exam का schedule दिया गया है। जिसमे संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा का कोई जिक्र ही नही है। और ये परीक्षा मध्य प्रदेश में की सबसे बड़ी परीक्षा मानी जा सकती है। और इसके फॉर्म भरे जाने से लेकर तीनो वर्गो की परीक्षा कराए जाने तक कम से कम 3 से 4 माह का समय लगेगा जिसके लिए व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा जारी schedule में कोई माह शेष नही बचाता। इसलिए इस परीक्षा का इस वर्ष आयोजित हो पाना संभव नही है।
मप्र अतिथि शिक्षक समाचार | MP atithi shikshak news
मप्र अतिथि शिक्षक समाचार | MP atithi shikshak news

No comments